बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के छह विद्यार्थियों को प्लेसमेंट में सफलता मिली है। झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के अधीन कार्यरत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएल) ने उनका चयन यंग प्रोफेशनल के पद किया है।
इनमें कृषि संकाय अधीन संचालित कृषि व्यवसाय प्रबंधन केंद्र के एमबीएम (कृषि व्यवसाय प्रबंधन) से 2020-21 में पास आउट चार और रांची कृषि महाविद्यालय (आरएसी) से 2020-21 में पास आउट दो विद्यार्थी शामिल है। जेएसएलपीएल द्वारा इन छात्रों को 4.56 लाख का पैकेज मिला है। चयनित छात्रों में एमबीएम से आदर्श टोप्पो, वर्षा सिंह, नेहा कुमारी व प्रेमिका लकड़ा और आरएसी से सुप्रिया मुंडू व पूजा कुमारी हैं।
बीएयू के प्लेसमेंट प्रभारी डॉ एके चक्रवर्ती एवं डॉ एचसी लाल ने बताया कि जेएसएलपीएल द्वारा दो चरणों में परीक्षा ली गयी थी। संस्था द्वारा अंतिम चरण के 26 विद्यार्थियों में से छह का चयन किया गया। विद्यार्थियों का साक्षात्कार ऑनलाइन माध्यम से 13 एवं 14 जुलाई को हुआ था। कोविड– 19 अवधि में छात्रों के प्लेसमेंट पर कुलपति डॉ ओएन सिंह एवं डीन एग्रीकल्चर डॉ एमएस यादव ने हर्ष व्यक्त किया। छात्रों को बधाई दी।
The post बीएयू के छह विद्यार्थी जेएसएलपीएल में बनें यंग प्रोफेशनल appeared first on Birsa Agricultural University.