जमशेदपुर की शायमा खान दूसरे और रांची की श्रेया आनंद तीसरे स्थान पर
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अधीन संचालित द्वारा फॉरेस्ट्री कॉलेज के अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। गढ़वा की अनुपमा कुमारी टॉपर रही। सफल विद्यार्थियों में 24 छात्राएं और 11 छात्र शामिल हैं।
रजिस्ट्रार डॉ नरेंद्र कुदादा ने फैकल्टी ऑफ फॉरेस्ट्री के बैचलर ऑफ साइंस (आनर्स) इन फॉरेस्ट्री के रिजल्ट की अधिसूचना जारी की है। इसके मुताबिक फैकल्टी के अंडर ग्रेजुएट कोर्स के सत्र 2017-18 में शामिल 35 छात्र-छात्राओं को फॉरेस्ट्री में स्नातक विज्ञान प्रतिष्ठा की डिग्री की आवश्यकताओं को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद विवि ने सफल अभ्यर्थी घोषित किया गया है। डॉ कुदादा ने बताया कि फॉरेस्ट्री फैकल्टी के 4 वर्षीय अंडर ग्रेजुएट कोर्स का रिजल्ट बाह्य मूल्यांकन एवं सेमेस्टर सिस्टम के अधीन जारी किया गया है।

जारी रिजल्ट के अनुसार गढ़वा निवासी छात्रा अनुपमा कुमारी ने सर्वाधिक ओजीपीए अंक 8.463/10.000 लाकर टॉप किया है। जमशेदपुर शायमा खान ने 8.444/10.000 अंक लाकर दूसरा और 8.413/10.000 अंक लाकर रांची की रहने वाली श्रेया आनंद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। छात्रों की सफलता पर डीन फॉरेस्ट्री डॉ एमएस मल्लिक एवं प्राध्यापक डॉ एस चट्टोपाध्याय, डॉ एसएमएस कुली, डॉ कौशल कुमार, डॉ एके चक्रवर्ती, डॉ आरबी साह, डॉ जेके केरकेट्टा, डॉ बीसी उरांव, डॉ जय कुमार एवं पी तिर्की ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना एवं बधाई दी है।
फॉरेस्ट्री फैकल्टी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ पीआर उरांव ने बताया कि सत्र 2017-18 में शामिल 36 छात्रों में से 35 छात्रों को सफलता मिली है। ओजीपीए अंक के आधार पर प्रथम तीन रैंक पर छात्राओं ने बाजी मारी है। सफल उम्मीदवारों में 24 छात्राएं एवं 11 छात्र शामिल है। तकनीकी कारणों से एक छात्र का रिजल्ट लंबित रखा गया है।
The post बीएयू के फॉरेस्ट्री कॉलेज का रिजल्ट जारी, गढ़वा की अनुपमा टॉपर appeared first on Birsa Agricultural University.