बीएयू की एनएसएस ईकाई और पंजाब नेशनल बैंक की कांके शाखा के संयुक्त तत्वावधान में विवि परिसर में मंगलवार को पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर विवि परिसर की मुख्य सडक पर गुलमोहर, सागवान,करंज एवं मोलश्री के पौधे लगाये गये।
बैंक की 128वीं स्थापना दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डीन एग्रीकल्चर डॉ एसके पाल, डीन फॉरेस्ट्री डॉ एमएस मल्लिक, पीएनबी के सर्किल हेड आरसी शर्मा, मैनेजर ओपी शर्मा, बैंक पदाधिकारी सरिता कुमारी एवं मनीषा कुजूर ने पौधे लगाये।
इस पौधरोपण कार्य में पीएनबी के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारियों सहित विवि में एनएसएस से जुड़े कृषि कॉलेज, फॉरेस्ट्री कॉलेज एवं एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओ ने भी भाग लिया।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि में डीन एग्रीकल्चर डॉ एसके पाल ने वृक्षों को प्रकृति का अमूल्य धरोहर एवं प्राकृतिक संचित धन बताया। छात्रों को पौधरोपण के लिए जागरूक किया। सर्किल हेड आरसी शर्मा ने पीएनबी के स्थापना दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम के उद्देश्य एवं महत्त्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन डॉ बीके झा और धन्यवाद डॉ जय कुमार ने किया1 मौके पर डॉ आरपी मांझी, डॉ एस जयसवाल, डॉ पवन झा भी मौजूद थे।
The post बिरसा कृषि विवि में चलाया गया पौधरोपण कार्यक्रम appeared first on Birsa Agricultural University.