Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2473

बीएयू की वेटनरी छात्रा को बेस्ट पीएचडी थीसिस का मिला अवार्ड

Image may be NSFW.
Clik here to view.
बीएयू की वेटनरी छात्रा को बेस्ट पीएचडी थीसिस का मिला अवार्ड

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अधीन संचालित रांची पशुचिकित्सा महाविद्यालय से पीएचडी डिग्रीधारी छात्रा डॉ कोमल चंद्राकर को बेस्ट पीएचडी थीसिस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डॉ चंद्राकर को यह अवार्ड आगरा के एग्जीक्यूटिव कौंसिल ऑफ हिंदुस्तान एग्रीकल्चरल रिसर्च सोसाइटी के तत्‍वावधान में आयोजित 4वीं नेशनल अवार्ड सेरेमनी-2022 में मिला। सोसाइटी के कार्यकारी सचिव एके चक्रवर्ती ने उन्‍हें अवार्ड प्रदान किया।

डॉ कोमल चंद्राकर के पीएचडी थीसिस का विषय ‘ए स्टडी ऑन बिहेवीओरल कराक्टीरिस्टिक्स ऑफ लाइवस्टॉक इंटरप्रेंयूर इन झारखंढ एंड छत्तीसगढ़’ था। उन्होंने महाविद्यालय के पशुचिकित्सा प्रसार विभाग से विश्वविद्यालय प्राध्यापक डॉ आलोक कुमार पांडे के मार्गदर्शन में नवंबर, 2020 में बीएयू से पीएचडी उपाधि प्राप्त की थी। वर्तमान में डॉ कोमल चंद्राकर वेटनरी असिस्टेंट सर्जन के पद पर छत्तीसगढ़ पशु चिकित्सा सेवा में कार्यरत है।

डॉ चंद्राकर को बेस्ट पीएचडी थीसिस अवार्ड मिलने पर डीन वेटनरी डॉ सुशील प्रसाद, प्राध्यापकों में डॉ एमके गुप्ता, डॉ जगरनाथ उरांव एवं डॉ सुरेश मेहता सहित महाविद्यालय में अध्ययनरत पीजी एवं पीएचडी छात्रों ने बधाई दी है। यह जानकारी डॉ आलोक कुमार पांडे ने दी।

The post बीएयू की वेटनरी छात्रा को बेस्ट पीएचडी थीसिस का मिला अवार्ड appeared first on Birsa Agricultural University.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2473

Trending Articles