भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय के तहत कार्यरत राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज), हैदराबाद द्वारा ऑनलाइन आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता ‘उन्नयन-2022’ में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अलग-अलग स्पर्धाओं में कुल 11 पुरस्कार प्राप्त हुए I इनमें पांच प्रथम पुरस्कार हैं I
इन्जीनियस (डिजिटल पोस्टर मेकिंग) प्रतियोगिता में रांची कृषि महाविद्यालय की पांचवें सेमेस्टर की छात्रा अपराजिता कुमारी को प्रथम तथा कृषि महाविद्यालय, गढ़वा की आठवें सेमेस्टर की छात्रा दीप शिखा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआI एग्रिग्राफी स्पर्धा में कृषि महाविद्यालय, गढ़वा की आठवें सेमेस्टर की छात्रा निशा रुंडा को प्रथम रहीं I कैंपस एम्बेसडर स्पर्धा में स्पर्धा में रांची कृषि महाविद्यालय की आठवें सेमेस्टर की छात्रा सूफिया परवीन को प्रथम एवं रवींद्र नाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय, देवघर के छात्र सत्यम गौतम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ I
एस्पेन्सिओन (विस्तार) प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय, गढ़वा की आठवें सेमेस्टर की छात्रा दीप शिखा एवं निशा रुंडा को प्रथम, रवींद्र नाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय, देवघर की छात्रा ऐश्वर्या चटर्जी को द्वितीय तथा इसी महाविद्यालय की छात्रा लक्ष्मी कुंकल एवं कंचन कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ I बुल्स एंड बीअर्स स्पर्धा में रांची कृषि महाविद्यालय के आठवें सेमेस्टर के छात्र विशाल कुमार सिंह को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ I इन्सेप्ट (स्टार्ट अप बिज़नस आईडिया) प्रतियोगिता में रांची कृषि महाविद्यालय के आठवें सेमेस्टर के छात्र नीरज कुमार को द्वितीय तथा क्विजार्ड प्रतियोगिता में इसी महाविद्यालय के आठवें सेमेस्टर के छात्र सागर कुमार एवं विशाल कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ I
विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले को 5000, द्वितीय स्थान प्राप्त करनेवाले को 4000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले को 2500 रूपये का नकद पुरस्कार प्राप्त हुआ I मैनेज, हैदराबाद द्वारा यह प्रतियोगिता अंतरस्नातक विद्यार्थियों और अग्रणी प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश हेतु आयोजित होनेवाले कंबाइंड एडमिशन टेस्ट (कैट) के आकांक्षी छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गयी थी, जिसमें 100 से अधिक विश्वविद्यालयों एवं अन्य उच्छ शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया I
The post Jharkhand: राष्ट्रीय प्रतियोगिता उन्नयन-2022 में बीएयू के छात्र-छात्राओं को 11 पुरस्कार मिले appeared first on Birsa Agricultural University.