बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अधीन संचालित गुमला स्थित मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सह-अधिष्ठाता डॉ एके सिंह ने किया। उन्होंने शिक्षक एवं विद्यार्थियों को शांति, सदभाव एवं हर्षौल्लास के साथ महोत्सव मनाने का संदेश दिया।
महोत्सव के अधीन विद्यार्थियों के लिए सोलो संगीत एवं सोलो डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई। सोलो संगीत में 8 विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें सोनिया कुमारी प्रथम, अमरेन्द्र कुमार द्वितीय एवं प्रसन्न पांडे तृतीय रहे।
सोलो डांस प्रतियोगिता में श्रेया आनंद ने प्रथम, पयोजा मोहंती ने द्वितीय और आस्था सिन्हा ने तृतीय स्थान हासिल किया। निर्णायक मंडली में डॉ श्वेता कुमारी, डॉ जयराज पी, डॉ वीरेन्द्र सिंह एवं जीतेन्द्र कच्छप शामिल थे।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी ओमप्रवेश कुमार रवि ने किया। कार्यक्रम में कॉलेज के सभी विद्यार्थी, शिक्षक एवं अन्य सभी सदस्य मौजूद थे। बीएयू कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने सभी प्रतिभागी एवं विजेताओं को शुभकामनाएं दी है।
The post आजादी का अमृत महोत्सव पर फिशरीज कॉलेज में प्रतियोगिताएं, ये विजेता appeared first on Birsa Agricultural University.