बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गयी. कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर अभियान की शुरुआत की घोषणा की. विवि के सभी वरीय पदाधिकारियों एवं विद्यार्थियों ने भी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये.
आजादी में आदिवासी नायकों ने बलिदान दिया : कुलपति
कुलपति ने देश की आजादी में प्रदेश के आदिवासी नायकों के बलिदान एवं योगदान को याद दिलाया. राष्ट्रीय ध्वज हाथों में थाम कर हर घर तिरंगा अभियान को लेकर प्रभात फेरी का नेतृत्व किया. प्रभात फेरी में विवि के डीन, डायरेक्टर, प्राध्यापक एवं कृषि, पशुपालन, वानिकी, उद्यान, कृषि अभियंत्रण के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. इस दल ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल से विवि प्रशासनिक भवन (मुख्यालय) तक मार्च पास्ट किया और भारत माता की जय, वंदे मातरम एवं वीर बिरसा अमर रहे के नारे लगाये.
सभी लोग इस अभियान से तहे दिल से जुड़ें
कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने कहा कि तिरंगा भारत की शान है. तिरंगे के महत्व को बनाये रखने के लिए पूरे देश में हर घर तिरंगा मुहिम का बड़े पैमाने पर आयोजन किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य भारत के लोगों को आजादी का मूल अर्थ तथा स्वतंत्रता के महत्व से अवगत कराना है. इस अनुपम अवसर पर विवि परिवार के सभी लोग इस अभियान से तहे दिल से जुड़ें, ध्वज का सम्मान करें एवं इसके नियमों के पालन के साथ इस अभियान को सफल बनायें. मौके पर डीन एग्रीकल्चर डॉ एसके पाल ने भी अपने विचारों को रखा. डॉ नीरज कुमार ने सबों का आभार तथा डॉ रास बिहारी साह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
The post बीएयू में बिरसा मुंडा को माल्यार्पण के साथ हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत appeared first on Birsa Agricultural University.