बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के रांची के कुलपति ओंकार नाथ सिंह ने बुधवार को बेंगाबाद स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया। विज्ञान केंद्र पहुंचने पर केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक आदर्श श्रीवास्वत ने कुलपति का स्वागत किया।
निरीक्षण के दौरान कुलपति ओंकार नाथ सिंह ने वैज्ञानिकों को खरीफ फसलों में सुधार व केंद्र द्वारा चलाए जा रहे अनुसंधान, प्रत्यक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यो को तेज करने का निर्देश दिया। उन्होने वैज्ञानिकों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण आयोजित करें, जिससे किसानों को अधिक लाभ मिले व उनकी आय बढ़ सकें। फार्म में अधिक बीज उत्पादन करने का सुझाव दिया। प्रशिक्षण, प्रत्यक्षण कार्य से संतुष्ट होने के बाद उन्होने इसे और बढ़ाने पर जोर दिया। ताकि इससे अधिक रोजगार का सृजन हो सकें। वैज्ञानिकों को यह भी सुझाव दिया कि अधिक वर्षा से किसानों को हो रही समस्या के निदान के जिए किसानों के प्रक्षेत्र में भ्रमण करें। मौके पर कुलपिति के सिचव एच सी दास, मनोज कुमार, मधुकर कुमार, युगल किशोर, नीरु यादव आदि उपस्थित थे।
The post कृषि विज्ञान केंद्र का कुलपति ने किया निरीक्षण appeared first on Birsa Agricultural University.