पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर की चयन प्रक्रिया में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के छह विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) कोषांग ने परेड शिविर की राज्यस्तरीय चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उन्हें नामांकित किया है।
यूनिवर्सिटी एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ बीके झा ने बताया कि इस छह सदस्यीय दल में विश्वविद्यालय के 5 महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। इनमें अनिपा लकड़ा, विंकल, अनल बोस, जयंती कुमारी, प्रद्युम्म महतो और सौर्या दत्ता शामिल है। सभी छात्र विनोवा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग में आयोजित राज्य स्तरीय चयन प्रक्रिया में भाग लेंगे।
चयनित एनएसएस स्वंयसेवक छात्रों को विश्वविद्यालय में आयोजित एनएसएस फ्लैग समारोह में कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने एनएसएस झंडा दिखाकर विदा किया। चयन प्रक्रिया में सफल होने की शुभकामना दी।
मौके पर डीन एग्रीकल्चर डॉ एसके पाल, डीन पीजी डॉ एमके गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ एन कुदादा, डीएसडब्ल्यू डॉ डीके शाही, एसोसिएट डीन डीके रुसिया, शिक्षकों में डॉ अरबिंद कुमार, डॉ उत्तम कुमार एवं डॉ आरपी मांझी आदि भी मौजूद थे।
The post पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर की चयन प्रक्रिया में बीएयू के 6 विद्यार्थी लेंगे हिस्सा appeared first on Birsa Agricultural University.