छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कौनी स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्री रिपब्लिक डे परेड शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह 12 से 21 नवंबर तक होगा। इसके लिए बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के दो विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
पटना स्थित राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय के क्षेत्रीय निदेशक पीयूष परांजपे ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्री रिपब्लिक डे परेड के इस शिविर में भाग लेने के लिए बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के दो विद्यार्थी चुने गये हैं।
चयनित विद्यार्थियों में रांची कृषि महाविद्यालय, कांके की सुश्री जयंती कुमारी और मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय, गुमला के पंकज कुमार शामिल है। दोनों के चयन पर विवि एनएसएस सेल के यूनिवर्सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ बीके झा, प्रोग्राम ऑफिसर डॉ आरपी मांझी, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ जय कुमार, डॉ अमित कुमार एवं डॉ उत्तम कुमार ने हर्ष जताया। उन्हें शुभकामनाएं दी।
डॉ डॉ बीके झा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत हर वर्ष रिपब्लिक डे परेड शिविर का आयोजन जनवरी में नई दिल्ली में किया जाता है। इस शिविर में सहभागिता के लिए 5 शिविर विभिन्न क्षेत्रीय निदेशालयों द्वारा आयोजित किया गया। झारखंड एवं बिहार से सहभागिता के लिए क्षेत्रीय निदेशालय. पटना द्वारा एनएसएस स्वयंसेवक का चयन किया गया।
बीएयू के दो विद्यार्थी सहित चयनित अन्य एनएसएस स्वयंसेवक गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर के शिविर में शामिल होंगे। इस शिविर में चयनित एनएसएस स्वयंसेवक को नई दिल्ली में आयोजित रिपब्लिक डे परेड शिविर में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
The post प्री रिपब्लिक डे परेड शिविर में शामिल होंगे बीएयू के दो विद्यार्थी appeared first on Birsa Agricultural University.