Image may be NSFW.
Clik here to view.
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अधीन संचालित रांची वेटनरी कॉलेज में बुधवार को धूम-धाम के साथ फ्रेशर्स डे मनाया गया। मौके पर कॉलेज के सेकंड ईयर बैच 2020-21 के छात्र-छात्राओं ने पुष्प वर्षा एवं बुके से स्नातक पाठ्यक्रम में नव नामांकित बैच 2021-22 के सभी 64 छात्र – छात्राओं का स्वागत किया। वरीय छात्रों ने स्वागत गीत से नये छात्रों का अभिनन्दन किया। सभी छात्रों को बहुमूल्य गिफ्ट भी प्रदान किये।
इस अवसर पर वरीय छात्र – छात्राओं ने मोनो एक्ट, गायन, नृत्य एवं मिमिक्री से कार्यक्रम में समां बांधा। मौके पर सभी 64 नये छात्रों ने अपना परिचय, विशेष लगाव के विषयों एवं रूचि से अवगत कराया। नये छात्र – छात्राओं ने अपनी पारंपरिक गायन एवं नृत्य कला, हास्य कविता एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कॉलेज के 62 वे स्थापना दिवस और पुनः एक वर्ष की मान्यता मिलने से छात्रों में काफी जोश एवं उत्साह देखा गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन सीनियर छात्रों में सुजीत कुमार जायसवाल, सुजीत कुमार, राहुल यादव, विजय कुमार एवं योगेन्द्र भोक्ता के द्वारा किया गया।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डीन वेटनरी डॉ सुशील प्रसाद ने छात्रों को कॉलेज के गौरवपूर्ण इतिहास से अवगत कराया। कॉलेज के पाठ्यक्रम के विषय-वस्तु एवं आवासीय शिक्षा के सबंध में बताया। उन्होंने छात्र जीवन में अनुशासन एवं कड़ी मेहनत को सर्वोपरि रखने तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की अपील की। ताकि कॉलेज का मान पुनः स्थापित की जा सके। मौके पर कॉलेज के सभी प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं और कर्मचारी भी मौजूद थे।
The post वेटनरी कॉलेज के छात्रों ने मनाया फ्रेशर्स डे मनाया appeared first on Birsa Agricultural University.