Quantcast
Channel: Birsa Agricultural University
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2473

बीएयू में हार्टफुलनेश संस्था के ‘स्टार्ट अप’ कार्यक्रम का समापन

$
0
0

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) कोषांग एवं हार्टफुलनेश संस्था, रांची के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय ‘स्टार्ट अप’ कार्यक्रम का समापन शनिवार देर शाम हुआ. ‘स्टार्ट अप’ कार्यक्रम में तीसरे दिन हार्टफुलनेश संस्था के जोनल कोऑर्डिनेटर सुनंदा चौहान व अनूप चौहान, स्टेट कोऑर्डिनेटर रिकिता स्वरुप तथा फेसिलीटेटर विशाल पार्था, लीपाक्षी राठौर, ईशा एवं कल्याण मिश्रा जुड़े, जबकि पहले दिन स्वर्णिमा प्रसाद एवं दुसरे दिन संगीता मिश्रा जुड़े और छात्रों को प्रशिक्षित किया.

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को एक दूसरे के साथ जीवन जीने की कला और जीवित एवं निर्जीव पर परस्पर निर्भरता के बारे में बताया गया. उन्हें त्रिभुज व्यायाम, नियंत्रण और चिंता, वसुधैव कुटुम्बकम, विश्राम और ध्यान आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं की व्यावहारिक जानकारी दी गयी.

समापन के मौके पर डीन एग्रीकल्चर डॉ एसके पाल ने ‘स्टार्ट अप’ कार्यक्रम को छात्रों के लिए एक अनूठी पहल बताया. इस तरह के कार्यक्रम पुरे विश्वविद्यालय परिसर को उत्कृष्टता प्राप्त करने एवं एक सकारात्मक मूल्य भरे पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में उपयोगी साबित हो सकती है. उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए छात्रों को पहल करने की सलाह दी.

यूनिवर्सिटी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर (एनएसएस) डॉ बीके झा ने कहा कि सरल ह्रदय और केंद्रित ध्यान तकनीक से किसी व्यक्ति के भीतर ज्ञान, उर्जा और विश्वास को रूपांतरित करने की यह कला छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी.

जोनल कोऑर्डिनेटर सुनंदा चौहान और कार्यक्रम पर्यवेक्षक एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी (वेटनरी) डॉ प्रवीण कुमार ने तीन दिवसीय ‘स्टार्ट अप’ कार्यक्रम के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी (एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग) डॉ उत्तम कुमार ने दी. कार्यक्रम में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के दस कॉलेज के छात्रों ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से भाग लिया.

The post बीएयू में हार्टफुलनेश संस्था के ‘स्टार्ट अप’ कार्यक्रम का समापन appeared first on Birsa Agricultural University.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2473

Trending Articles