शोध पत्र ‘सूक्ष्म पोषक तत्व एवं खनिज लवण युक्त प्रोबायोटिक कृषि उत्पाद द्वारा पोषण प्रबधन’ संबंधी पोस्टर को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) नई दिल्ली द्वारा प्रथम पुरस्कार दिया गया है। 31 अगस्त से दो सितंबर तक आयोजित इंडियन सोसाइटी ऑफ क्लिनिकल न्यूट्रीशन के राष्ट्रीय सम्मलेन में यह मिला। पुरस्कार के रूप में प्रमाणपत्र के साथ-साथ एक लाख रुपये नकद भी दिया गया। बीएयू के सिद्धार्थ जायसवाल और डॉ बीके झा, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डॉ सिद्धार्थ विश्वास, झारखंड राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी और अपर आयकर आयुक्त, कोलकाता अशोक कुमार द्वारा यह प्रस्तुत किया गया था।
आयोजकों के अनुसार सम्मलेन में कुल 477 एब्सट्रैक्ट समर्पित किये गये, जिनमें से 35 के लेखकों को प्रस्तुतिकरण के लिए आमंत्रित किया गया था। प्रस्तुत पोस्टर को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के 10 चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा अलग-अलग अवलोकन कर अंक दिये गए। अवलोकन करने वाले डॉक्टरों ने स्वीकार किया कि अमृत कृषि पद्धति से प्राप्त उत्पादों को शल्य क्रिया से पूर्व एवं शल्य क्रिया के उपरांत उत्तम आहार के रूप में मान्यता दी जा सकती है। आईसीयू और सीसीयू के दौरान इसके प्रयोग पर शोध की आवश्यकता है।