Quantcast
Channel: Birsa Agricultural University
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2473

बीएयू में पूर्वी क्षेत्र प्रादेशिक और एग्रोटेक किसान मेला शुक्रवार से

$
0
0

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से पांच मार्च से तीन दिवसीय पूर्वी क्षेत्र प्रादेशिक और एग्रोटेक-2021 किसान मेला का आयोजन किया जा रहा है. मेले में कोविड -19 के संदर्भ में दिये गये निर्देशों का पालन करना होगा. सबों के लिए सामाजिक दूरी का पालन, मास्क को पहनना और सेनेटाइजेशन अनिवार्य होगा.

कांके स्थित विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में आयोजित मेले का उद्घाटन प्रातः 11 बजे मुख्य अतिथि राज्ययपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी, जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, रांची सांसद संजय सेठ, कांके विधायक समरी लाल होंगे.

मेले की मुख्य थीम ‘कृषि उद्यमों के विविधिकरण द्वारा ग्रामीण संपन्नता’

मेले की मुख्य थीम ‘कृषि उद्यमों के विविधिकरण द्वारा ग्रामीण संपन्नता’ रखी गयी है. इसके अधीन ग्यारह सब थीम विषयों की कृषि तकनीकी प्रदर्शित की जाएंगी. मेले में 145 स्टॉल होंगे. पहले दिन एक बजे उद्यान प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा. दोपहर तीन बजे कृषक गोष्ठी का आयोजन होगा.

मेले के दूसरे दिन शनिवार को प्रातः 11 बजे कृषक महिला गोष्ठी होगी, जिसके मुख्य अतिथि श्रम नियोजन मंत्री सत्यानन्द भोक्ता और विशिष्ट अतिथि बड़कागांव विधायिका सुश्री अंबा प्रसाद होंगे. दोपहर एक बजे विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्र नाथ महतो द्वारा पशु पक्षी प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा.

मेले का समापन समारोह रविवार को दोपहर साढ़े बारह बजे से होगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अलावा विशिष्ट अतिथि योजना सह वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, मांडर विधायक बंधु तिर्की, खिजरी विधायक राजेश कच्छप और रामगढ़ विधायक श्रीमती ममता देवी होंगे.

कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि प्रदेश में पहली बार पूर्वी क्षेत्र प्रादेशिक किसान मेला का आयोजन किया जा रहा है. किसान, कृषक महिला एवं युवा उद्यमियों को उन्नत कृषि, पशुपालन, वानिकी, खाद्य प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन तथा घरेलू एवं अन्य कुटीर उद्योगों से सबंधित आधुनिक तकनीकों को प्रदर्शित किया जायेगा.

The post बीएयू में पूर्वी क्षेत्र प्रादेशिक और एग्रोटेक किसान मेला शुक्रवार से appeared first on Birsa Agricultural University.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2473

Trending Articles