Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2473

बीएयू में दो विषयों पर व्‍याख्‍यान देंगे आईसीएआर के पूर्व उपमहानिदेशक

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में आईसीएआर संपोषित नाहेप-कास्ट-आईएफएस परियोजना के अधीन दो आमंत्रित अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। दोनों व्याख्यान के मुख्य वक्ता देश के जाने-माने उद्यान वैज्ञानिक एवं हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और पूर्व आईसीएआर उपमहानिदेशक (उद्यान) डॉ डीएस राठौर होंगे।

डॉ डीएस राठौर का पहला व्याख्यान ‘विजडम ऑफ हैप्पी लाइफ’ विषय पर सोमवार को शाम 3.30 बजे वेटनरी कॉलेज ऑडिटोरियम में होगा। दूसरा व्याख्यान रीसेंट टेक्नोलॉजिकल एडवांसेज ऑफ हॉर्टिकल्चर विषय पर मंगलवार को शाम 3 बजे एग्रीकल्चर कॉलेज ऑडिटोरियम में रखा गया है।

डॉ राठौर का चार दिनों का विवि में प्रवास होगा। इस दौरान वे विवि के विभिन्न शोध प्रक्षेत्रों एवं ईकाई का भ्रमण करेंगे। वैज्ञानिकों से चर्चा में भाग लेंगे। यह जानकारी नाहेप-कास्ट के परियोजना अन्वेषक डॉ एमएस मल्लिक ने दी।

The post बीएयू में दो विषयों पर व्‍याख्‍यान देंगे आईसीएआर के पूर्व उपमहानिदेशक appeared first on Birsa Agricultural University.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2473

Trending Articles