बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे हैं आजादी का अमृत महोत्सव पखवारा के तहत 12 और 13 अगस्त को विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें बीएयू के 11 कॉलेजों में विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भाग लेंगे। रांची के बाहर दुमका, देवघर, गढ़वा, गोड्डा और गुमला स्थित महाविद्यालयों के प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी अपने हुनर का प्रदर्शन ऑनलाइन करेंगे। निर्णायक समिति रांची से ही उनके हुनर और प्रदर्शन का आकलन करेगी।
इसके सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा वरिष्ठ पदाधिकारियों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की एक 72 सदस्यीय आयोजन समिति गठित की गई है। बुधवार को कृषि संकाय के प्रभारी अधिष्ठाता सह निदेशक अनुसंधान डॉ एसके पाल की अध्यक्षता में समिति की हुई बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। निर्णय के अनुसार विश्वविद्यालय परिसर में अवस्थित सभी कार्यालयों, इकाइयों, छात्रावासों और कर्मियों के आवासों में तिरंगा झंडा लगाना सुनिश्चित किया जाएगा। घर-घर तिरंगा कार्यक्रम संबंधी समिति के अध्यक्ष डॉ बीके अग्रवाल बनाए गए हैं।
गायन, लोक नृत्य और योग संबंधी प्रतियोगिताएं कृषि महाविद्यालय प्रेक्षागृह में होंगी जिसकी निर्णायक समिति के अध्यक्ष पशुचिकित्सा संकाय के प्रभारी अधिष्ठाता डॉ सुशील प्रसाद हैं।
प्रभारी निदेशक छात्र कल्याण डॉ डीके शाही के अध्यक्षता में गठित समिति क्विज, वाद-विवाद, स्फूर्त भाषण और निबंध प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों का आकलन करेगी।
इस अवसर पर दो विशिष्ट व्याख्यान भी होंगे। जनजातीय कल्याण अनुसंधान संस्थान, रांची के निदेशक रणेन्द्र कुमार ‘झारखंड के स्वतंत्रता सेनानी: वीर बुधु भगत के विशेष संदर्भ में’ विषय पर 12 अगस्त को तथा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अतुल कुमार ‘अनुसंधान के क्षेत्र में करियर संभावनाएं’ विषय पर 13 अगस्त को व्याख्यान देंगे। व्याख्यान संबंधी समिति के अध्यक्ष प्रभारी कुलसचिव डॉ नरेंद्र कुदादा हैं। कृषि महाविद्यालय प्रेक्षागृह में 13 अगस्त को अपराह्न 5 से 8 बजे तक ‘एक शाम, शहीदों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
वानिकी संकाय
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वानिकी संकाय में आयोजित कॉलेज स्तरीय विविध प्रतियोगिताओं में परिणाम इस प्रकार रहे-भाषण प्रतियोगिता: बीना सिन्हा प्रथम, प्रगति मुर्मू द्वितीय तथा अमित कुमार पासवान तृतीय। वाद-विवाद प्रतियोगिता: अमित कुमार पासवान प्रथम तथा प्रशांत राज द्वितीय। एक्सटेंपोर प्रतियोगिता: ज्योति कुमारी प्रथम अमित कुमार पासवान द्वितीय तथा सुमित कुमार तृतीय।
निबंध प्रतियोगिता: जेबा सदाफ प्रथम, स्नेहा कुमारी द्वितीय तथा हसन शफीक तृतीय। क्विज प्रतियोगिता: स्नेहा कुमारी एवं श्वेता पांडेय प्रथम, चेतना कुमारी एवं प्रियंका चौबे द्वितीय तथा शुभम सौरभ एवं सचिन मुंडा तृतीय।
इन प्रतियोगिताओं की निर्णायक समिति में संकाय के शिक्षक डॉ अनिल कुमार, पुष्पा तिर्की, डॉ प्रभात रंजन उरांव, डॉ जय कुमार, डॉ रास बिहारी साह तथा डॉ ज्योतिष कुमार केरकेट्टा शामिल थे।
The post आजादी के अमृत महोत्सव पर बीएयू में 12-13 अगस्त को विविध प्रतियोगिताएं होंगी appeared first on Birsa Agricultural University.