Quantcast
Channel: Birsa Agricultural University
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2473

फिशरीज साइंस कॉलेज के डिप्लोमा एवं एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स में नामांकन 21 दिसंबर तक

$
0
0

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वेटनरी संकाय अधीन कार्यरत कॉलेज ऑफ़ फिशरीज साइंसेज, गुमला में संचालित डिप्लोमा एवं एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स में राज्य के निवासी नामांकन करा सकते है। डीन वेटनरी ने इस आशय की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी है।

अधिसूचना के मुताबिक डिप्लोमा कोर्स की अवधि एक वर्ष तथा एडवांस डिप्लोमा कोर्स की अवधि दो वर्षो की होगी। 10 + 2 (विज्ञान) विषय से पास आउट अभ्यर्थी दोनों कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वेबसाईट www।bauranchi।org से डाउनलोड की जा सकती है। डिप्लोमा एवं एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स में नामांकन के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है।

सही तरीके से भरे आवेदन पत्र को डिमांड ड्राफ्ट और स्वप्रमाणित अंकपत्र/पास सर्टिफिकेट, प्रोविजनल डिग्री सर्टिफिकेट, चरित्र प्रमाण पत्र, राज्य निवासी प्रमाण पत्र (न्यूनतम सिविल एसडीओ स्तर), जाति प्रमाण पत्र (न्यूनतम सिविल एसडीओ स्तर) तथा अन्य सबंधित अभिलेख के साथ भेजना है।

आवेदन की अंतिम तिथि 21।12।2022 (शाम 5 बजे) तक होगी। आवेदन पत्र का प्रोसेसिंग शुल्क रु। 350/- होगी। जो डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से नियंत्रक, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची को देय होगी। आवेदन पत्र को डिमांड ड्राफ्ट एवं अभिलेखों के साथ एसोसिएट डीन, कॉलेज ऑफ़ फिशरीज साइंसेज, जशपुर रोड (काली मंदिर के निकट), गुमला – 835207 (झारखंड) के पते पर स्वयं जमा या डाक के माध्यम से भेजी जा सकती है।

डिप्लोमा एवं एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स में प्रति सेमेस्टर नामांकन शुल्क रु। 5000/- (सामान्य) तथा रु। 4000/- (एसटी/एससी) के लिए होगी। डिप्लोमा कोर्स की अवधि एक वर्ष (दो सेमेस्टर) तथा एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स की अवधि दो वर्ष (चार सेमेस्टर) की होगी। यह कोर्स गैर आवासीय है। पुरे कोर्स अवधि में छात्रों को आवास एवं अन्य व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

एसोसिएट डीन (फिशरीज साइंसेज) डॉ एके सिंह ने बताया कि झारखंड राज्य में मछली पालन, उत्पादन एवं व्यवसाय की काफी संभावना है। राज्य में काफी तेजी से फिशरीज क्षेत्र का विकास हुआ है। कॉलेज से दोनों कोर्स में तकनीकी शिक्षा से वंचित विज्ञान के छात्रों के लिए यह एक बढ़िया मौका है। इस कोर्स को पुरी कर योग्य अभ्यर्थी फिशरीज क्षेत्र में स्वरोजगार तथा स्वयंसेवी संगठन एवं प्राइवेट क्षेत्र में रोजगार हासिल कर सकते है।

The post फिशरीज साइंस कॉलेज के डिप्लोमा एवं एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्स में नामांकन 21 दिसंबर तक appeared first on Birsa Agricultural University.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2473

Trending Articles