बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) इकाई ने शुक्रवार को रोटरी क्लब रांची नॉर्थ के सहयोग से ब्लड डोनेशन पर एजुकेशनल एवं मोटीवेशनल व्याख्यान आयोजित कियाi इस अवसर क्लब के अतुल गेरा ने उपस्थित शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं के बीच रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डालाI
श्री गेरा ने कहा कि नियमित अंतराल पर रक्तदान से हमारा शरीर ज्यादा स्वस्थ्य रहता है। हृदय रोग, कैंसर आदि कई घातक बीमारियों के होने की आशंका कम हो जाती हैI कृषि अधिष्टाता डॉ आर ठाकुर ने भी निजी हित और समाज हित में रक्तदान की महत्ता को रेखांकित कियाI पशु रोग विभाग के प्रो डॉ एमपी गुप्ता ने भी अपने विचार रखेI
एनएसएस इकाई के प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ नैयर अली और डॉ एके चक्रवर्ती ने बताया की 15 सितंबर को आरएसी ऑडिटोरियम में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं द्वारा रक्तदान किया जायेगाI इसके आयोजन में सदर हॉस्पिटल की ब्लड डोनेशन टीम और रोटरी क्लब रांची नॉर्थ सहयोग कर रहा है।