बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) ने शनिवार को रक्तदान शिविर लगाया। यह रोटरी क्लब रांची नॉर्थ के सहयोग से आयोजित किया गया। इसमें रांची सदर अस्पताल की ब्लड बैंक टीम ने रक्त संग्रह कियाI
अस्पताल के ब्लड बैंक टीम के प्रभारी डॉ विमलेश ने बताया कि मरीजों को रक्त देने से पहले हेपेटाइटिस बी और सी, मलेरिया, वीडीआरएल एवं एचआईवी की जांच की जाती हैI इस केन्द्र में प्रतिदिन 30-40 यूनिट ब्लड की मांग है। रक्तदाता का 18 से 60 वर्ष उम्र, 45 किलो से अधिक वजन का और 12.5 से अधिक हीमोग्लोबिन वाला होना जरूरी हैI मधुमेह से पीड़ित व्यक्ति भी रक्तदान कर सकते हैं, यदि वे इन्सुलिन नहीं लेते हों। पांच वर्ष से कम समय से पीड़ित होंI रक्तदान के 24 घंटे पूर्व तक रक्तदाता कोई ड्रग्स और मदिरा का सेवन नहीं किया होI
इस शिविर का उदघाटन डीन कृषि डॉ राघव ठाकुर ने कियाI रोटरी क्लब के जयदीप चड्ढा, राहुल कुमार, डॉ एमके गुप्ता, डॉ पूनम लाल और डॉ अनिल कुमार ने सहयोग किया। शिविर का संचालन में आरएसी एनएसएस इकाई के प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ नैयरअली और वानिकी एनएसएस इकाई के प्रोग्राम पदाधिकारी के डॉ एके चक्रवर्ती ने किया। निदेशक छात्र कल्याण डॉ एमएस यादव ने छात्र-छात्राओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। शिविर में 55 शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया।