रांची I राजस्थान पशु चिकित्सा महाविद्यालय, बीकानेर में 1-3 फरवरी को आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं इंडियन सोसाइटी फॉर वेटनरी मेडिसिन के 73 वें वार्षिक सम्मलेन में बीएयु के पशुचिकित्सा संकाय के डॉ प्रवीन कुमार, डॉ अभिषेक कुमार , डॉ लवलीन स्वेता खाखा और डॉ रीतू तिर्की को वेटनरी मेडिसिन विषय पर बेहतर शोध पत्र प्रस्तुत करने हेतु बेस्ट पेपर अवार्ड से सम्मानित किया गया है I
यह अधिवेशन एकल स्वास्थ्य मिशन की चुनौतियों का सामना करने और बेहतर पशु स्वास्थ्य के समग्र पशु चिकित्सीय दृष्टिकोण विषय पर आयोजित की गयी थी, जिसमें देश के 200 से भी अधिक वेटनरी मेडिसिन के पशु वैज्ञानिकों ने भाग लिया I
बीएयु के सहायक प्राध्यापक कृषि प्रसार को बिदाई दी गयी
रांची I कृषि संकाय के कृषि प्रसार विभाग में सविदा पर कार्यरत सहायक प्राध्यापक डॉ एसपी लाल को एक सादे समारोह में राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय , पूसा में नियमित सहायक प्राध्यापक के रूप में नियुक्त होने पर बिदाई दी गयी I मौके पर डॉ आर ठाकुर, डॉ महादेव महतो, डॉ एसके पाल और डॉ बीके झा मौजूद थे I